आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु थाना नौगढ में क्षेत्राधिकारी, नेतृत्व में पैरामीलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर जनमानस में शान्ति,सुरक्षा का निरंतर प्रयास जारी

 आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु थाना नौगढ में क्षेत्राधिकारी, नेतृत्व में पैरामीलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर जनमानस में  शान्ति,सुरक्षा का निरंतर प्रयास जारी


सह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 


चंदौली नौगढ़/लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में ताकत का अहसास कराया। क्षेत्राधिकारी  नौगढ़  कृष्ण मुरारी शर्मा  ने मतदाताओं से कहा कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और वोट करें। चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने मतदान केंद्र पर अवश्य जाना चाहिए। सभी मताधिकार का प्रयोग करें। थाना प्रभारी नौगढ़ जितेंद्र बहादुर सिंह  ने ग्रामीणों से कहा कि वोट डालने के लिए अगर कोई उन्हें धमकाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखाएगी। कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चन्दौली प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए  थाना नौगढ जनपद  चन्दौली पुलिस द्वारा आज दिनांक-03/04/2024 को नौगढ़  थाना क्षेत्रातंर्गत सार्वजनिक स्थानों मझगाई ,मझगवां, और क ई स्थानो पर फ्लैग मार्च निकाला गया। एरिया डोमिनेशन के तहत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर थानाध्यक्ष नौगढ़ व द्वारा थाने के समस्त पुलिस बल व सीआईएसएफ बल के साथ थाना स्थानीय के क्षेत्रो में एरिया डॉमिनेशन किया गया व जनता से संवाद स्थापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments