*सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा अवैध तरीके से बिना परमिट के गिट्टी (डोलो स्टोन) लोड़ कर परिवहन करने वालो 02अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, गिट्टी लदी 01 अदद टीपर को किया सीज -*

*सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा अवैध तरीके से बिना परमिट के गिट्टी (डोलो स्टोन) लोड़ कर परिवहन करने वालो 02अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, गिट्टी लदी 01 अदद टीपर को किया सीज -*


रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के संवेदनशीलता के द्दष्टिगत व अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिन मंगलवार को सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बिना परमिट/परिवहन के डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर परिवहन किये जाने की सूचना पर हाथीनाला तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक अदद टीपर वाहन सं0 UP 64 CT 0043 पर बिना परमिट/परिवहन के डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ टीपर पकडा गया, पकडे गये वाहन UP 64 CT 0043 का चालक अजय कुमार गोड़ पुत्र महाबीर सिंह निवासी तेलगुडवा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र तथा वाहन स्वामी आशीष कुमार यादव पुत्र मन्नी यादव निवासी चैना टोला, पनारी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0 16/2024 धारा 379, 411, 34 भादवि व 3(1),58, 72(6) उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमवाली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनीयम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी तथा अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है । 

Post a Comment

0 Comments