विद्युत विभाग की नई तकनीक देखना है तो नौगढ़ में देखिए पोल कि जगह इमली के पेड़ में बांध दिया इंसुलेटर और सप्लाई कर दी 11 हजार वोल्टेज की लाइन

 विद्युत विभाग की नई तकनीक देखना है तो नौगढ़ में देखिए पोल  कि जगह  इमली के पेड़ में बांध दिया इंसुलेटर और सप्लाई कर दी 11 हजार  वोल्टेज की लाइन


उप संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 


चंदौली नौगढ़ / क्षेत्र के विद्युत विभाग की नई तकनीकी कहें अथवा कुछ और यहां के विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण काम चलाऊं व्यवस्था में लिप्त हैं किसी तरह से बिजली का सप्लाई सही तरीके से हो इसके लिए काफी संघर्षरत हैं।इसी बीच मझगाई सहरस ताल से जय मोहनी पोस्ता  की ओर जाने वाली बिजली वन क्षेत्र से गुजरती है जिसमें चोरमरवा के आसपास तार काफी नीचे हो रहा था यह जानकारी विभाग को होते ही पोल न लगाकर इमली के पेड़ में इंसुलेटर बांधकर लाइन का सप्लाई शुरू कर दी। जो कहां तक सही है घटना दुर्घटना कभी भी हो सकती है यह विचार करने योग्य है  यह घटना पहली नहीं है इसके पूर्व में भी भैसोड़ा से जरहार को जोड़ने वाली विद्युत के बीच में भी लकड़ी का पोल लगाया गया था

Post a Comment

0 Comments