जनपद न्यायाधीश चन्दौली सुनील कुमार चतुर्थ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी चन्दौली *निखिल टी.फुंडे व *पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

 जनपद न्यायाधीश चन्दौली सुनील कुमार चतुर्थ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी चन्दौली *निखिल टी.फुंडे व *पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण


उप संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 

 जनपद चन्दौली /न्यायाधीश, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने जेल कारागार वाराणसी का औचक निरीक्षण किया गया।प्रशासनिक अधिकारीगण ने कैदियों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जेल अधिकारियों को कैदियों-बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए।  जनपद न्यायाधीश चन्दौली सुनील कुमार चतुर्थ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार मिश्रा,* जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी.फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार* ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।जिला कारागार पर सभी बैरकों की गहनता से तलाशी कराई गई।उन्होंने महिला बैरक, गल्ला गोदाम, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। पाकशाला की जांच कर बंदियों व कैदियों से बात की।उन्होंने बताया कि जेल में कही किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। हर महीने कारागार का निरीक्षण होता है। जेल की व्यवस्था सही है। किसी बंदी-कैदी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल में पूर्णरूप से शांति है। जेल मैन्युअल के आधार पर चल रही है। जेल में निरुद्ध सभी बंदी व कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण होने पर कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होता रहना चाहिए। उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि जेल में गाइडलाइन से पालन कराए।

Post a Comment

0 Comments