राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा 2023-24 में नेहा किया प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा 2023-24 में नेहा किया प्रथम स्थान प्राप्त किया।


बीके सिंह सत्य हिंदी टीवी 


  सोनभद्र /करमा ब्लॉक में आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा 2023-24 में उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा -6 की छात्रा नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उसी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा अंजीनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और तीसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पगिया की कक्षा 8 की छात्रा गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टॉप टेन बच्चों में उच्च प्राथमिक विद्यालय नागनार हरैया के पांच छात्रों -अंशु, आर्यन, रानी चौहान, कंचन व राहुल कुमार , उच्च प्राथमिक विद्यालय बैडाड़ के दो छात्रों -नेहा व अंजीनी , उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरदहा के दो छात्रों-सविता व अनंत तथा कम्पोजिट विद्यालय मगरदहा के एक बच्चे गौरी ने स्थान बनाया। इस मौके पर उपस्थित इस ब्लॉक पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें और भी अच्छा प्रयास करने की शुभकामनाएं द। इस मौके पर उपस्थित नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह समय विज्ञान का समय है। हमारी शुभकामनाएं है कि आप सभी जिले व प्रदेश स्तर पर और भी अच्छा प्रदर्शन कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए आगे बढ़ें। इस मौके एआरपी राजकुमार मौर्य, एआरपी नवीन राय, एआरपी दिनेश सिंह, एआरपी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,आशीष रंजन, नितेश, अभिषेक, गोपाल सिंह कुशवाहा, मनीष सिंह, शैल मौर्या, स्मिता पाल, पूनम, मनीष पटेल, विनोद मौर्य, निर्भय, मनोज पटेल, अंशु, सहित सैकड़ो शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments