*वन तस्कर हुए सक्रिय महुआ आम शीशम शाहगौन् इत्यादि हरे पेड़ों की हो रही दिनदहाड़े कटाई*
सोनभद्र वन प्रशासन बना तमाशबीन कार्यवाही न होना लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद कर रहा है।
रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
एक तरफ सरकार फलदार व छायादार वृक्ष को लगाने के लिए हर साल लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है।वहीं दूसरी तरफ जनता को भी जागरूक करने में लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं कि "वन है तो जीवन हैै"।मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि वन तस्करों का साथ दे कर वन विभाग के अधिकारी ही सरकार की मनसा को चूना लगा रहे हैं।
ताजा मामला सोनभद्र के वन रेंज रावटसगंज क्षेत्र में ग्राम सरौली थाना करमा का है जहाँ लकड़ी तस्करों ने अपना अड्डा बना लिया है कई महीनों से सक्रिय तस्कर अब दिनदहाड़े हरे-भरे महुआ शीशम सागौन आम जैसे इत्यादि इबारती पेड़ों को अपना निशाना बना रहे हैं। वन विभाग से सांठगांठ कर क्षेत्रीय तस्करो से मिलकर अंधाधुन हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। और वन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी नफा नाजायज के लिए कोई कार्रवाई करने से कतरा रहे हैँ। ऐसे में वन तस्करों के हौसले काफी बुलंद हैं और जमकर वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सूत्र बताते हैं चंद पैसों के लिए हरे भरे पेड़ों को लगातार वन विभाग की मदद से काटने का कार्य जोरों पर हैं
0 Comments