*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर ईद-उल-फितर पर्व की नमाज़ को कराया गया सकुशल सम्पन्न-*
सोनभद्र पुलिस व प्रशासनिक टीमों द्वारा लगातार मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया जा रहा फ्लैग मार्च
सभी ईदगाह एवं मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट सहित लगाई गई है पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी
प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर जनपद के सभी ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा अलविदा व ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों, हल्का प्रभारी एवं ड्यूटीरत कर्मियों के सतर्कता व सूझबूझ से किए गए कर्तव्य निर्वहन की सराहना करते हुए बधाई दी गई ।
0 Comments