*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधायक नगर ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
*संपादक आलोक त्रिपाठी सत्य हिंदी टीवी*
मिर्जापुर 06 मार्च 2024- विंध्याचल रोडवेज परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न प्राथमिकताओं, निर्माणाधीन परियोजना, विकासपरक योजनाएं प्रदर्शित कर जानकारी दी गई है, जिसका आज नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि नारी शक्ति नारी वंदन का प्रधानमंत्री ने बंगाल से उद्घाटन किया। मां विंध्यवासिनी दरबार नारी शक्ति नारी वंदन का दुनिया में सबसे बड़ा स्थान है । इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी यहां लगावाया कि लोग नारी के बारे में जाने नारी हमेशा से पूजनीय रही हैं और रहेंगी। मीरजापुर जनपद में जिलाधिकारी भी नारी हैं और हमारे सांसद भी नारी ही है। इसलिए यहां का जो संदेश जाता है वह पूरी दुनिया में जाता है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि महिला दिवस के शुभ अवसर पर जो आधी आबादी है उसे बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर शासन के द्वारा महिला की सुरक्षा और विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए जो कार्य किया जा रहे हैं, उन सभी की जानकारी लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सभासद सतीश, सभासद प्रतिनिधि रमन सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments