*आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च किया*

 *आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च किया* 


*ब्यूरो चीफ कन्हैयालाल  सत्य हिंदी टीवी* 

सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह के दिशा निर्देश अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत सीमा सुरक्षा बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना रायपुर व चौकी सरईगाढ़ के प्रभारी और पुलिस बल के साथ ख़लियारी बाजार , तेंनुआ , पडरी , दुल्लहपुर , शिकारपुर से वैनी होते हुए पैदल फ्लैग मार्च किया।


इस दौरान क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ भी की जा रही हैं।रायपुर थाना प्रभारी शिव प्रसाद वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार हमने संदिग्ध क्षेत्र में पैदल गश्त व वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं और जो भी संदेह जनक लोग दिखाई दे रहे हैं उनसे पूछताछ की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments