श्रीराम ज्योति का दिए जलाओगे,तो कुम्हार का घर भी होगा रोशन-सरदार पतविंदर सिंह

 श्रीराम ज्योति का दिए जलाओगे,तो कुम्हार का घर भी होगा रोशन-सरदार पतविंदर सिंह



ब्यूरो रिपोर्ट/ आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक  मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से नैनी-प्रयागराज के विभिन्न मोहल्ले-मोहल्ले मे भ्रमण कर लोगों के बीच में यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि मिट्टी की दियाली का उपयोग कर श्रीराम ज्योति प्रज्ज्वलित से कुम्हार के घर खुशहाली व उमंग उत्पन्न हो सके अंधेरा कैसा भी हो किसी भी रूप में हो उससे निकलने का एक ही जरिया है दिया जलाएं l

राम नगरी अयोध्या मे 22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन को लेकर पूरे देश में उत्साह है पाच सौ वर्षी बाद आ रही इस पुण्य बेला में अपने-अपने घरों और देवालयों में श्री राम ज्योति जलाने और देव स्थलों को रोशन करने के प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद प्रयागराज में लोग 22 जनवरी के राम उत्सव के आयोजित की तैयारी में जुट गए हैं।

इस रामकाज से हजारों परिवारों को रोजी-रोटी का नया जरिया भी मिल गया है रामनामी दिए की बाजार में भारी मांग है क्योंकि 22 जनवरी को देशवासियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दिए जलाने का आह्वान किया गया है प्रयागराज में मिट्टी के कुल्हड़, दियाली,दिए विभिन्न सामान बनाने वाली पूजा प्रजापति इन दोनों रामनामी दिए को तैयार कर रही है दीपावली से अधिक आर्डर उन्हें इस महीने मिले हैं हम सबको बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत दिल लगाकर रात दिन रामनामी के दिए बन रही हैं उतनी ही उत्साहित भी है यह दिए बना के।

Post a Comment

0 Comments