*धूमधाम से मनाया गया मकरसंक्रांति का पर्व दंगल का किया गया आयोजन मेले का लोंगो ने उठाया लुत्फ़।*

 *धूमधाम से मनाया गया मकरसंक्रांति का पर्व दंगल का किया गया आयोजन मेले का लोंगो ने उठाया लुत्फ़।* 



संपादक/आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 



 सोनभद्र/सुकृत- सोनभद्र करमा ब्लॉक के तकिया गाँव मे तकरीबन 50 वर्षो से मनाया जाता है मकरसंक्रांति का पर्व इस दिन मेले का किया जाता है आयोजन,

बताते चले कि तकिया में हर साल हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मकरसंक्रांति का आयोजन किया जाता हैं इस दिन सभी ग्रामीण मेले का आयोजन करते है सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की इस मेले को ग्राम पंचायत के सभी हिन्दू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं, दंगल में सुकृत, लोहरा,बट मधुपुर समेत क्षेत्र के ग्रामीण होते हैं सम्मिलित,

दंगल कि शुरुआत मुख्य अतिथि निसार खान 

रॉक हिल सीटी (RHC)प्रमुख ने फीता काट कर किया वही,मुख्य अतिथि का माल्यार्पण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि असग़र रज़ा ने किया,


 विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राशिद खान,सुकृत चौकी इंचार्ज श्री राहुल पाण्डेय, सरफ़राज़ अहमद, कलीम मिर्ज़ा, प्रदीप कुमार मौर्य समाजकल्याण,

बाल गोविंद शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सुकृत चौकी इंचार्ज राहुल पाण्डेय व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही व प्रशासनिक तौर पर दंगल मेले को सकुशल सफ़ल बनाने में मदद की ।

वही रैफरी का कार्य श्री मोईन अंसारी, छोटेलाल व इश्तेयाक अहमद ने किया

दंगल में महिला पहलवान सुमन BHU व नेहा   कुमारी नरोत्तमपुर से जोर आजमाइश की 

बड़े पहलवानो में सतपाल ओसामा, समेत सैकड़ो की सँख्या में वाराणसी चंदौली गाज़ीपुर के पहलवान भी प्रतिभाग किये।

दंगल समिति के तरफ़ से 20 हज़ार रुपये तक कि कुश्ती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री शोहन मौर्य, व इरशाद अहमद ने किया ने की व वही समिति के सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,

इस मौक़े-काशी आईटीआई के प्रबंधक रविशंकर मौर्य,मुमताज़ अहमद,कैलाश मौर्य,समाजसेवी रामबचन मौर्य,वसीउल्ला, अशफ़ाक अहमद,हरिचंद सोनकर,अमित सोनकर, अलीम खान, हाजी बदरुद्दीन,रामसुंदर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments