कौशल्या बैंक्वेट लॉन चौबेपुर,वाराणसी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० देवनंदन सिंह दीक्षित जी के 76वी पुण्यतिथि के अवसर पर काशी सेफ असोसिएशन द्वारा आयोजित काशी का सेफ (सीजन-2)।

 कौशल्या बैंक्वेट लॉन चौबेपुर,वाराणसी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० देवनंदन सिंह दीक्षित जी के 76वी पुण्यतिथि के अवसर पर काशी सेफ असोसिएशन द्वारा आयोजित काशी का सेफ (सीजन-2)।



उप संपादक/आलोक त्रिपाठी की खास रिपोर्ट।

प्रतियोगिता वाराणसी/ शेफ संगठन द्वारा आयोजन 8 जनवरी 2024 को कौशल्या बैंक्विट लॉन-चौबेपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंबरीश सिंह भोला जी और श्री दया शंकर मिश्र (दयालु गुरु जी स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री) उपस्थित रहे , इस सीजन की सारी कमान शेफ रविकांत पाठक शेफ शिवम दिक्षित शेफ चन्दन शेफ अर्जुन शेफ विक्रमजीत शेफ राजेंद्र शेफ अमर,सिद्धार्थ सिंह जी , प्रवीण जी द्वारा संचालित की गई जिसमें गुरु कार्ष्णि महाविद्यालय की छात्राओं ने भी भागीदारी की और शालिनी त्रिपाठी बी ए ने प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर बबीता एम ए की एवं तृतीय स्थान पर गरिमा त्रिपाठी बी ए की छात्रा रही, इस कार्यक्रम का संचालन गुरु कार्ष्णि महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में किया गया।

Post a Comment

0 Comments