विकास खण्ड जमालपुर व पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने शीतलहर व ठंड से बचाव के दृष्टिगत 1000 जरूरतमन्द को वितरण किया कम्बल।

 विकास खण्ड जमालपुर व पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने शीतलहर व ठंड से बचाव के दृष्टिगत 1000 जरूरतमन्द को वितरण किया कम्बल।



रिपोर्ट/आकाश मौर्य 

मिर्जापुर 05 जनवरी 2024- शीतलहर व ठंड से बचाव के दृष्टिगत मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड जमालपुर व पहाड़ी में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लगभग 1000 लोगों को कम्बल वितरण किया गया।इस अवसर पर श्री नेत्र महाविद्यालय पड़री में निशुल्क कम्बल वितरण के कार्यक्रम के अन्तर्गत 500 जरूरतमन्द लोगो को एवं जमालपुर विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम के तहत 500 जरूरतमन्द लोगो को मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय श्रीमती अनुप्रिया पटेल के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित बुजुर्गों एवं माताओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों कम्बल वितरण के पश्चात संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष ठंड के मौसम सर्दी सेे बचाव हेतु गरीब असहायो को कंबल वितरण करती है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने परंपरा का पालन किया है। उन्होंने कहा कि प्रयास रहता है कि समय से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कम्बल वितरण का आयोजन ब्लाक स्तर पर कराया जा रहा है। उन्होंने कुछ कहा कि चल रहे कम्बल वितरण कार्येक्रम के तहत कुछ ब्लाकों में पहले कंबल वितरण किया जा चुका है और भारी संख्या में आम जनमानस लाभान्वित हुए हैं। उन्होने कहा कि बचाव के लिये गरीबो व असहाय लोगो को ठंड से बचाव के लिये सरकार कटिबद्ध है प्रत्येक जरूरतमन्द लोगो को कम्बल वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती मंजू सिंह, और ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह उर्फ बंटू, ग्राम प्रधान सुशील सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ अनिल सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष वरुण सिंह, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष नरसिंह चैहान, अमूल्य पटेल, अजीत सिंह, सुशील सिंह, श्रवण मौर्य, अभिषेक पटेल, अमरनाथ चैहान, नीतीश कुमार, अजय खरवार, मोती सिंह आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments