चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: मोटर पंप चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोटर पंप चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं सोनू राजभर, रोहित राजभर और महेश राजभर, जो अलीपुर भगड़ा गांव के निवासी हैं। इन्हें हिनौती छुछाड़ मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी किए गए मोटर पंप को भी बरामद किया है।
आरोपियों ने पहले भी प्राइमरी विद्यालय गनेशपुर से सोलर पैनल चोरी की थी। थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्य हैं:
- थानाध्यक्ष अतुल कुमार
- उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह
- हेड कॉन्स्टेबल रामतीर्थ
- हेड कॉन्स्टेबल अनुज कुमार यादव
- कॉन्स्टेबल रवींद्र कुमार
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगे ने इस कामयाबी पर पुलिस टीम को बधाई दी है।
0 Comments