करंट की चपेट में आने से किसान की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 करंट की चपेट में आने से किसान की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 


धान की रोपाई के लिए मोनोब्लॉक से पानी खेत में भरते समय करंट की चपेट में आने से हुई मौत 

रिपोर्टर - सत्य हिंदी टीवी 

सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी

सोनभद्र। रावटसगंज थाना अंतर्गत चौकी सुकृत के ग्राम सभा नागनार हरैया निवासी राघव राम गुरुवार सुबह लगभग 10:00 धान की रोपाई के लिए खेत में पानी चलाते समय बिजली करंट की चपेट में आकर झुलस गये। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रावटसगंज थाना क्षेत्र स्थित नागनार हरैया गांव में रहने वाले राघव राम पुत्र स्व कालिका प्रसाद(50) करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10:00 को खेत में पानी चलाते समय बिजली के करंट की चपेट में आ गये। अन्य ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंचे घरवाले उसे झुलसे हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की खबर सुनकर परिवार में रोना-पीटना मच गया। इसी बीच सूचना पर पहुंची चौकी सुकृत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Post a Comment

0 Comments