बिजली विभाग की लापरवाही: 48 घंटे बाद भी नहीं बदला गया जला हुआ ट्रांसफार्मर, सैकड़ों घरों में अंधेरा
रिपोर्टर - सत्य हिंदी टीवी
जनपद सोनभद्र के सब स्टेशन सुकृत के गौरही फिटर के ग्राम सभा लोहरा के नोडीहवा बस्ती में अकाशीय बिजली के हमले में जला हुआ 25 केवी ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया है, जिससे सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया हुआ है। पीने के पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत के बावजूद, बिजली विभाग की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है। लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। उन्होंने बताया कि बिजली की कमी के कारण उनके दैनिक जीवन पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा और बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। लेकिन स्थानीय लोगों को अब विभाग के दावों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाए और बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए।
0 Comments