अभियान के तहत की गई साफ-सफाई व एंटी लार्वा का किया गया छिड़काव।
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में अभियान के तहत साफ-सफाई की गई, साथ ही में जल जमाव वाले जगहों पर मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। इस दौरान अभियान में न्यायपंचायत बट् अन्तर्गत न्युक्त सभी सफाईकर्मी भाग लिए। अभियान के तहत पम्पवा बस्ती व विद्यालय, डोंगिया विद्यालय सहित लोहरा के गांव के समस्त जगहों पर साफ सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।
0 Comments