नौगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर हुई चार लोगों की मौत।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा थाना अंतर्गत अलग-अलग जगह पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जिसमें बरवाडीह में धान की रोपाई करने के लिए सोनभद्र जिले के छोरा खास गांव से से आए हुए मजदूर मजदूर में रामायण साहनी की बेटी पूजा उम्र 20 वर्ष प्रहलाद की बेटी नेहा उम्र 19 वर्ष की मृत्यु हो गई देवदत्तपुर में राम जन्म की पत्नी शिव कुमारी उम्र 54 वर्ष तथा अब्दुल हसन का 12 वर्षीय पुत्र अफजल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सभी की मृत्यु हो गई अफजल अपने आंगन में खेल रहा था उपरोक्त तीनों खेतों में धान की रोपाई का कार्य कर रही थी घटना के के बाद सूचना पर थाना चकराघट्टा के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह सभी स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व शांत्वाना देते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए चारों शव को मोर्चरी भेज दिए। इस घटना के संबंध में जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फूंडे शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को आर्थिक मुआवजा जो सरकार की तरफ से मुहैया होती है उसे दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही हैतथा बारिश में चकिया नौगढ़, में अकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है ऐसे में लोग बाहर ना निकलें घर में सुरक्षित रहें।
0 Comments