चंदौली में मनरेगा भुगतान न होने से नाराज प्रधानों ने किया धरना प्रदर्शन सरकार से जल्द भुगतान का किया मांग।

 चंदौली में मनरेगा भुगतान न होने से नाराज प्रधानों ने किया धरना प्रदर्शन सरकार से जल्द भुगतान का किया मांग।


मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 


चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक में मनरेगा भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक गेट का ताला बंद कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 22-23 और 23-24 का मनरेगा भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है और वे कर्ज में डूबे हुए हैं।प्रधानों ने कहा कि सरकार को उनकी पीड़ा को सुनना चाहिए और उनकी समस्या का निदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बजट नहीं मिलता है तो वे अपने ग्राम पंचायत में विकास कैसे करेंगे और जनता को कैसे लाभ मिलेगा।धरना प्रदर्शन में प्रधान संघ के अध्यक्ष अनरुद्ध यादव सहित कई प्रधान मौजूद रहे। उन्होंने सरकार से बकाया मानदेय का भुगतान अति शीघ्र करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments