नौगढ़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ और सुरक्षा व्यवस्था के सहयोग से स कुशल संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार
मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी नौगढ़ चंदौली
नैवगढ़ क्षेत्र सोमवार भैसोड़ा बरवाडी बरबसपुर नवगढ़ मैं मोहर्रम का त्यौहार सुरक्षा व्यवस्था के सहयोग से शांतिपूर्वक सा कुशल संपन्न हुआ कई जगहों पर यूपी के जिला अधिकारी नौगढ़ वह क्षेत्राधिकारी भ्रमण रत रहे शांति व्यवस्था पर विशेष दिया गयाकरबला में शहादत के वक्त इमाम हुसैन ने अपने चाहने वालों से कहा था कि जब कभी ठंडा पानी पीना तो अपने इमाम की कुर्बानी को याद करना। करबला की जंग में इंसानियत के साथ-साथ जिंदगी में पानी का महत्व भी बताती है। यजीदी फौजों को जब लगा कि वो इमाम और उनके बहत्तर साथियों से जीत नहीं सकते हैं तो उन्होंने पानी के एकमात्र स्रोत नहरे फरात पर फौजों का कब्जा लगा दिया। इमाम के काफिले में मौजूद छोटे-छोटे बच्चे रेगस्तिान में तीन दिन तक पानी को तरस गए।
प्रशासन के देख रेख में सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया गया,व तकिया के कर्बला में मिट्टी दफ़न किया गया।
0 Comments