आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा के नेतृत्व में ताजिया दारो व, व्यापार मंडल के साथ की गई बैठक । तय हुई ऐ बातें..
संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी
नौगढ़ चंदौली आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में नवगढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर मार्केट में प्रशासन वी ताजिया दरों और व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई इस बैठक में मुख्य रूप से त्योहार को सौहार्द व शांतिपूर्ण मनाने की की गई तथा स्थानीय स्तर पर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खुशी खुशी प्रेम पूर्वक मनाएंगे जिसमें तय किया गया कि सोमवार में कर्बला मोड़ पर मातम मनाना बंद कर देंगे क्योंकि रास्ता सकरा है किसी किसी प्रकार का चोट लगने की संभावनाएं अधिक है जो इच्छुक लोग मातम मनाना चाहते हैं वह कर्बला पहुंचकर मान सकते हैं। इन सभी बातों पर सबकी सहमति बनी व हस्ताक्षरकिए। इस बैठक में प्रशासन की ओर से चौकी इंचार्ज मझगवां संतोष कुमार राजमणि, महेंद्र प्रसाद तिवारी, महेश सेन अभिषेक पाल, व्यापार मंडल से अभिमन्यु प्रजापति ,लाल साहब और ताजिया दारो में, मैनुद्दीन,मिया जुद्दीन, महमूद आलम, राजा मोहम्मद, मंजूर आलम , मेराज अली ,शरीफ शाह माहिर हुसैन इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित रहे
0 Comments