एक्शन एड द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया .....कमलेश कुमार

 एक्शन एड द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया .....कमलेश कुमार


रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 


 जनपद सोनभद्र के विकाशखंड नगवा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खलियारी में अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया जिसमे एचआरडी  कमलेश कुमार ने बताया की   

मजदूरों को जागरूक करने औऱ सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से श्रमिक अधिकारों के लिए संघर्षरत  असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को चुनौतियों एवम उनके सशक्तिकरण में वर्क्स  कलेक्टिव का भूमिका आदि हेतु   अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जा रहा है मजदूरों के हक अधिकार दिलाने के लिए एक्शन एड मददगार साबित हो रहा है

एक मजदूर जो अपनी आजीविका के लिए घर छोड़कर इस आशा के साथ पलायन करता है कि उसे रोजगार मिलेगा औऱ इसी रोजगार के जरिए वो अपने जीवन के बेहतरी का सपना देखता है, जिसमें परिवार के पोषण की जिम्मेदारी के साथ-साथ भूखमरी से पीछा छुड़ाने का संघर्ष शामिल होता है। ऐसे में भारत के गांवो औऱ शहरों में कामगारों की बहुत बड़ी आबादी है, जो आमतौर पर एक जगह से दूसरे जगह काम की तलाश में विस्थापन का मार झेलते है. ये मजदूर ज्यादातर दिहाड़ी पर काम करते हैं. जो दिहाड़ी होती है वो अमूमन काफी कम होती है. इससे मजदूर कभी अपने गरीबी के कुचक्र को तोड ही नहीं पाता.

 डा . रविन्द्र  ने बताया की भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों, खेतों या कारखानों में काम करने के लिए हर साल मौसमी मजदूर  पलायन करते हैं. ये ऐसा कार्यबल है कि इनके बिना शायद ही भारत के कारखाने, खेत और निर्माण स्थल संचालित हो पाए। फिर भी उन्हें कम वेतन औऱ खतरनाक परिस्थितियों में काम करना पड़ता है. हमारा क्रूर कॅारपोरेट समाज इनकी आत्मा को मसल कर, हर दिन इन्हें हाशिए पर ढ़केल देता है इसी क्रम में अयोध्या प्रसाद ने बताया की मजदूरों की मजदूरी महागाई को देखते हुए काम से कम 500रुपया मिलनी चाहिए और यह मजदूरी समय से मिलनी चाहिए साथ ही साथ श्रम विभाग की योजनाओं का भी लाभ सभी मजदूरों मिले जिससे की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मुख्यधारा में जोडा जा सके इसके अलावा जिस जिस क्षेत्र में मजदूर काम कर रहे है उन्हे उन क्षेत्रों में संपूर्ण व्यवस्था दी जाए जिससे की उन्हे किसी प्रकार की समस्या न हो सके । इस कार्यक्रम में रेशमी , कुसुम , पार्वती , आदि सैकड़ों मजदूरों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments