03 माह से फरार रमेश मास्टर को थाना चकरघट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी
चंदौली नौगढ़ /दिनांक 14 मई 2024 को पिछले 03माह से फरार चल रहे अभियुक्त रमेश मास्टर पुत्र स्व मोलई राम निवासी ग्राम बोझ थाना नौगढ़ जनपद चंदौली को थाना चकरघट्टा अंतर्गत मझगवां चौकी इंचार्ज विनोद वर्मा के अथक प्रयास से सुबह 7:30 विजयडीह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । उक्त मामला 3 महीने पूर्व 3 फरवरी 2024 का है जिसमें घरौंदी की जमीन को विवादित करने के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति रात में उस जमीन पर स्थापित कर विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी गई थी।तथा मारपीट भी हुआ था जिसमें अभियुक्त मुख्य रूप से आरोपी है जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था । पुलिस के बार-बार दबीस देने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो रही थी। किंतु आज पुलिस ने मुकदमा संख्या 9 / 24 धारा 147,313 ,323 ,504,के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दी गिरफ्तार करने वाले सिपाही में हेड कांस्टेबल महेश कुमार सेन शामिल रहे।
0 Comments