*ब्रेकिंग न्यूज़::-*कोयला माफियाओं द्वारा ट्रक मालिक को मार पिट कर धार-धार हथियार से कांटा गया हाथ*।

 *ब्रेकिंग न्यूज़::-*कोयला माफियाओं द्वारा ट्रक मालिक को मार पिट कर धार-धार हथियार से कांटा गया हाथ*।


*हालत गंभीर होने के कारण किया गया ट्रामा सेंटर रेफर*


*सूत्र* ओम प्रकाश व शिव कुमार के द्वारा बिल्लो कुंड के पास अवैध ढंग से कोयले की कटिंग भी रात्रि में कराई जाती है


रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 


*अहरौरा* मिर्जापुर/ बता दे की आज सुबह करीब 7बजे की घटना बताई जा रही है जहां पर कोयला माफिया ओमप्रकाश व शिव कुमार निवासी बिल्लो कुंड थाना अहरौरा मिर्जापुर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक ट्रक मालिक  का धार धार हथियार से हाथ काट दिया गया तो वही बेरहमी से राड से पिटा भी गया है मृत जानकर छोड़कर मौके से फरार हुए कोयला माफिया तो वही किसी तरह परिजनों को मिली सूचना पर तत्काल परिजन पहुंचे जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया तो वहीं घायल संतोष पटेल पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर पटेल निवासी ग्राम सभा बट थाना रावटसगंज जनपद सोनभद्र का बताया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments