*थाना करमा पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्तो के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।*
रिपोर्ट - रजनीश कान्त वर्मा सत्य हिंदी टीवी
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अवैध शराब व मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.04.2024 को समय करीब 20.15 बजे दो नफर अभियुक्तों 01.कान्ती देवी पत्नी कन्हैया गुप्ता निवासी ग्राम सिरसिया ठकुराई (रमपथरा) थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष, 02.महेश गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी सिरसिया ठकुराई (रमपथरा) थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो प्लास्टिक के जरिकेन में व एक बाल्टी में कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना करमा पर मु0अ0सं0-55/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी।
0 Comments