आगामी 14 अप्रैल को डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जंयती मनाये जाने की दृष्टिगत बैठक कर की गयी चर्चा

 आगामी 14 अप्रैल को डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जंयती मनाये जाने की दृष्टिगत बैठक कर की गयी चर्चा 


रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर/आगामी 14 अप्रैल 2024 को डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जंयती मनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे जनपद के सभी विद्यालयों में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी इण्टर कालेजो में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यो, संयोजको व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आयोजित कराना सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने कार्यालय में 14 अप्रैल 2024 को डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं गोष्ठी का आयोजन करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश कुमार, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव, नगर मनोज गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments