*बंधी में नहाते वक्त 11 वर्षीय किशोर की हुई मौत शोकाकुल हुए परिवार*

 बंधी में नहाते वक्त 11 वर्षीय किशोर की हुई मौत शोकाकुल हुए परिवार


संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 


चंदौली नौगढ़/ क्षेत्र मझगाँवा ग्राम पंचायत के अनिल कुमार मौर्य का पुत्र शिवम उम्र 11 वर्ष जो घर के समीप करवनिया बंधी में दोपहर 12:00 के आसपास नहाने गया था साथ में कई बच्चे और भी थे वह अचानक गहरे पानी में गया और वह डूब गया साथियों ने डूबने की सूचना दिए जिससे परिजनों में अफरा तफरी मच गई और डूबे हुए किशोर को ढूंढने में लग गए ढूंढने में काफी देर होने की वजह से हालत गंभीर हो गई आनन फानन में रावटसगंज अस्पताल में ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आपको बता दे की शिवम दो भाई और एक बहन थे माता रेखा देवी शाहिद अन्य परिवार के सदस्य व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है



Post a Comment

0 Comments