*थाना बभनी पुलिस द्वारा 02वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।*

थाना बभनी पुलिस द्वारा 02वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।


रिपोर्ट - रजनीश कान्त वर्मा सत्य हिंदी टीवी 

सोनभद्र/आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष- 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में थाना बभनी पुलिस द्वारा दिनांक 10.04.2024 को 1.वारंटी मुकुन्दलाल गुप्ता पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी ग्राम-बभनी रौनाटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब-52 वर्ष सम्बन्धित माननीय न्यायालय SPL,/SC/ST ACT सोनभद्र मु0नं0-416/2022 धारा- धारा-8/20 NDPS Act चालानी थाना बभनी सोनभद्र द्वारा दिनांक-03.04.2024 को निर्गत आदेशिका गिरफ्तारी का अधिपत्र ता0पेशी-07.05.2024 में तथा 2.वारंटी विजय बहादुर पुत्र स्व0 हरिशंकर निवासी ग्राम-इकदिरी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब-30 वर्ष सम्बन्धित माननीय न्यायालय CJSD/FTC SBR सोनभद्र मु0नं0-8911/2022 धारा- 60/63 Ex Act चालानी थाना बभनी सोनभद्र द्वारा दिनांक-28.03.2024 को निर्गत आदेशिकाओं गिरफ्तारी का अधिपत्र ता0पेशी-10.04.2024 में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया 

Post a Comment

0 Comments