हीट वेव से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गयी बैठक

 हीट वेव से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गयी बैठक


लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक बूथ पर हीट वेव के प्रभाव को आम जन मानस के माध्य न्यून करने के लिये कराये ओ0आर0एस0 पैकेट/घोल की व्यवस्था -जिलाधिकारी 

रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर 18 मार्च 2024- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में हीट वेव-2024 के प्रभावों को न्यून करने करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों कि आज जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समस्त संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ हीट वेव प्रबंधन हेतु विभाग वार जिम्मेदारियों को चिंहित करते हुए निर्धारित किया गया स बैठक मैं यह बताया गया कि वर्ष 2023 में संपूर्ण प्रदेश में जनपद मीरजापुर को हीट वेव के प्रबंधन में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था, जिसमें की जनपद के समस्त सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में बनाए गए हीट वेव आइसोलेशन वार्ड एवं जनपद की भीड़ केंद्रित स्थलों पर लगाए गए वाटर कूलर के कदम को प्रदेश स्तर पर अत्याधिक सराहना मिली थी।

 मुख्य रूप से बैठक में समस्त संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि आने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव में जनपद के प्रत्येक बूथ पर हीट वेव के प्रभाव को आम जनमानस के मध्य न्यून करने के लिए आशा, एवं एन0एम की सहायता से ओआरएस का पैकेट- साफ्ट आइस पैक एवं सलाइन चढ़ाने की व्यवस्था की जाये, समस्त सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 इत्यादि पर हीट वेव आईसोलेशन वार्ड बना लिया जाये एवं चिकित्सकों द्वारा हीट स्ट्रोक इत्यादि बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति का तत्काल इलाज किया जाये एवं पूर्व प्लानिंग के आधार पर उचित मात्रा में ओ.आर.एस पैकेट एवं साफ्ट आइस पैक इत्यादि का स्टाक रख लें, पर्यटन विभाग द्वारा बस स्टैंडों-मंदिर-धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन इत्यादि परिसरों में छाँव घर एवं प्याऊ कि व्यवस्था कि जाये, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के समय में बदलाव किया जाये एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये, विद्युत विभाग द्वारा हीट वेव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु उचित प्रबंध किया जाये, जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, नगर विकास-नगर पालिका-नगर पंचायत-श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिंहित संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं छाँव क्षेत्र को बनाने हेतु निर्देशित किया गया स बैठक कि विस्तृत जानकारी हेतु बैठक कि कार्यवृत से जानकारी प्राप्त करें।

 हीट वेव प्रबंधन कि बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा, उपजिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॅा0 सी0एल0 वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त संबंधित विभागाध्यक्ष एवं आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments