नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अटलपार्क,एमआरएफ सेंटर,शौचालय और सड़क का किए लोकार्पण

 नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अटलपार्क,एमआरएफ सेंटर,शौचालय और सड़क का किए लोकार्पण


प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मंगलवार की दोपहर विभिन्न जगहों पर कई कार्यों का लोकार्पण किया।जिसमे नगर के चेतगंज वार्ड में नवनिर्मित अटल पार्क, ताड़ गांव स्थित  नवनिर्मित एमआरएफ सेंटर,बागकुंजल गिरी वार्ड में बल्ली का अड्डा रोड पर सीसी सड़क एवं बथुआ वार्ड के हलिया स्टैंड पर शौचालय का विधि-विधान से पूजन अर्चन कर नपाध्यक्ष ने लोकार्पण किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की कई वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है।चेतगंज वार्ड में अटल पार्क बनने से आमजनों को सुविधा मिलेगी।इस पार्क में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है,पार्क में भव्य फव्वारा भी बनाया गया हैं।इसके साथ ही हलिया स्टैंड पर शौचालय बनने से आने वाले राहगीरों को सुविधा मिलेगी।ताड़ गांव में कूड़े के छ्टान के लिए एमआरएफ सेंटर बनवाया गया है।जिसमे नगर से निकलने वाले कूड़े से रीसाइकिल होने वाले वस्तुओ को अलग किया जायेगा।बागकुंजल गिरी वार्ड में जनता की मांग पर सीसी सड़क का भी लोकार्पण किया गया है।नगर को विकास की ओर आगे बढ़ाने के लिए लगातार जनहित कार्यों को कराया जा रहा है।जिससे अपना नगर स्वच्छ और सुंदर बन सके।इस मौके पर सभासदपति रूपेश यादव,विकास यादव,सभासद इंद्रजीत सिंह पटेल,अमित मिश्रा,संदीप तिवारी,मो जावेद,सतीश उपाध्याय,श्रीकिशन कसेरा,अलंकार जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments