प्राथमिक विद्यालय ददरा के बच्चों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित, छात्रों में उत्साह।
रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
मिर्जापुर मड़िहान विकासखंड राजगढ़ के प्राथमिक विद्यालय ददरा में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों का परीक्षा फल बनकर तैयार हो गया है। जिसमे 20 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया है। बच्चों के सफलता से उत्साहित होकर बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य ददरा राजू नेता ने 20 बच्चों को पठन सामग्री किताब कॉपी, कलम ,पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स के साथ साथ नगद पुरस्कार देकर छात्रों को सम्मानित किया। राजू नेता ने उच्च अधिकारियों से बात कर विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था तत्काल विद्यालय में उपलब्ध कराने के लिए बात किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका चंचला सिंह ने भी व्यक्तिगत रूप से छात्र-छात्राओं को निशुल्क पठन सामग्री का वितरण किया। राजू नेता ने बताया कि गरीब व्यक्तियों के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आते हैं। प्राथमिक विद्यालय में भी उच्च कोटि की पढ़ाई होती है। राज्य सरकार द्वारा बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं परंतु आज भी कुछ सामानों का अभाव है जिसे तत्काल पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से भी राजू नेता ने अपील किया कि 1 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिनके बच्चे 5 वर्ष पूर्ण कर चुके हो वह अभिभावक विद्यालय में आकर के बच्चों का नामांकन कराए। विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा राजू नेता का स्वागत किया गया। राजू नेता ने दोपहर का भोजन स्वयं अपने हाथ से बच्चों को परोसा साथ ही स्वयं बच्चों में बैठकर के भोजन किया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग सी अभिव्यक्ति दिखाई दिया।इस अवसर पर सहायक अध्यापिका गीता सिंह, शिक्षामित्र रमेश सोनी, रामसूरत सिंह, रसोईया सहित अभिभावक गण उपस्थित थे।
0 Comments