सोनभद्र पुलिस व सचल दल वाणिज्य कर विभाग सोनभद्र एवं आबकारी टीम सोनभद्र को मिली बड़ी सफलता, 770 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार।

सोनभद्र पुलिस व सचल दल वाणिज्य कर विभाग सोनभद्र एवं आबकारी टीम सोनभद्र को मिली बड़ी सफलता, 770 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार।


प्रधान संपादक - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 


 सोनभद्र /डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार को दृष्टिगत मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस व राज्य कर अधिकारी सचल दल प्रथम इकाई सोनभद्र एवं आबकारी टीम सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान दिन बृहस्पतिवार को समय करीब 15.10 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर गुरमुरा अटल आवासीय विद्यालय के पास से ट्रक वाहन संख्या PB11DA8367 से 750 ml की 190 पेटी, 375 ml  की 430 पेटी व 180 ml की 150 पेटी *कुल 770 पेटी में कुल 6876 लीटर* (अनुममानित कीमत 80 लाख रुपये)अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (फार सेल इन पंजाब) व कूटरचित बिल्टी व इनवाइस बरामद हुआ। वाहन चालक मौके से वाहन से कूदकर फरार हो गया। वाहन संख्या PB11DA8367 के वाहन स्वामी गुरूप्रीत सिंह बाल पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी 16/17 गुरूनानक कालोनी डाकला पटियाला पंजाब एवं वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध अंतर्गत धारा- 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 व धारा- 419,420,467,468,471 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

1.मु0अ0सं0 - 56/2024 धारा - 60/63 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468,471 भादवि थाना चोपन सोनभद्र ।

वांछित अभियुक्त गण का विवरण 

1. गुरूप्रीत सिंह बाल पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी 16/17 गुरूनानक कालोनी डाकला पटियाला पंजाब (वाहन स्वामी)।

2. वाहन चालक नाम पता अज्ञात  ।

बरामदगी का दिनांक, समय  व स्थान

बरामदगी का विवरण 

1. 770 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (फार सेल इन पंजाब) ।

2. एक ट्रक वाहन संख्या- PB11DA8367।

3. कूट रचित बिल्टी व इनवाइस ।

4. वाहन संख्या- PB11DA8367 की आरसी (स्मार्ट कार्ड) ।

बरामदगी करने वाली टीम का विवरण 

1. निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र । 

2. श्री दिव्यांश आनन्द राज्य कर अधिकारी सचल दल प्रथम इकाई सोनभद्र (SGST)।

3. श्री रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 जनपद सोनभद्र ।

4. श्री सुनील श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 मीरजापुर ।

5. आबकारी सिपाही रजत मिश्रा ।

6. आबकारी सिपाही शशि खरवार ।

7. आबकारी सिपाही सर्वेश दूबे ।

8. हे0का0 रूद्रकांत यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र  ।

9. हे0का0 नागेन्द्र पटेल थाना चोपन जनपद सोनभद्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments