हिण्डाल्को रेनूकूट का गबन किया हुआ माल एल्यूमिनियम इंगट वजन 62803 KG (कीमत एक करोड 60 लाख अड़सठ हजार आठ सौ वाइस रूपया) शतप्रतिशत अहमदाबाद गुजरात से मय प्रयुक्त वाहन 03 अदद ट्रक बरामद व 6 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्टर - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/2024 धारा 407 भा0द0वि0 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित हिण्डालको कम्पनी का माल एल्यूमिनियम कुल भार 62803 KG (कीमती 16068822.01/- रूपया) जो वाहन संख्या GJ03BV4632 पर कुल 28893 KG, 1276 पीस एल्यूमिनियम इन्गट (कीमत करीब 7392589.74 रूपया), व वाहन संख्या GJ03BY7862 पर माल 33910 KG एल्यूमिनियम (कीमती करीब 8676232.27 रूपया) लोड कर हिण्डालको रेनूकूट से JSW स्टील डोल्वी रायगढ महाराष्ट्र भेजा गया था। उसे रास्ते में वाहन स्वामी की साजिश से वाहन चालकों द्वारा गायब कर दिया गया था, को अभियोग के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु गठित SOG/सर्विलांस तथा थाना पिपरी की संयुक्त टीम द्वारा 6 नफर अभियुक्तगण को दिनांक 17.3.2024 को समय करीब 10.50 बजे थाना क्षेत्र नारोल जिला अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार कर सम्पूर्ण माल की शतप्रतिशत बरामदगी कर अहमदाबाद स्थित मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर माल व मुल्जिमान को जनपद सोनभद्र लाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411/419/420/467/468/471/34/120बी भा0द0वि0 की बढोतरी कर अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
*टीम वर्क ........* उक्त अभियोग के अनावरण व माल बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा भौतिक तथा मुख्य रूप से इलेक्ट्रानिक अभिसूचना पर गहनता से कार्य करते हुए वाहनो के स्वामी व चालक तथा माल लोड कराने वाले ब्रोकर के नम्बरो को पूर्ण मनोयोग से विश्लेशण करते हुए उपरोक्त लोडिंग व गन्तव्य स्थल पर माल ले जाने की प्रक्रिया से असम्बद्ध व्यक्ति संदीप गिरि का नम्बर कामन पाते हुए पूरी प्रक्रिया को विश्लेषित किया गया तो घटना में संलिप्त 11 नफर अभियुक्तगण का नाम प्रकाश में आया जिसमें खंडाला राजेश भाई ने वाहन संख्या GJ03BY7862 के चालक भूपति भाई लखबीर को अपने नाम का सिम सम्पर्क व प्रयोग हेतु दिया था। संदीप गिरि उक्त माल को डिस्पोज करने हेतु विचोलिए की भूमिका निभाया था तथा दोनो वाहनो के स्वामी इमरान ने काकू भाई उर्फ निर्भय और अशोक भाई व संदीप गिरि की मदद से उक्त माल को गबन कर बेंचने हेतु अजमल खान और अशफाक खान से सम्पर्क किया अशफाक व अजमल ने अपने और अपने सम्बन्धियो की फर्म ( गुलशन मेटल फर्म अहमदाबाद गुजरात ) से फर्जी ईवे विल तैयार कर उक्त वाहनो में लोड माल को आदित्य मेडल फैक्ट्री झाक अहमदाबाद गुजरात , सम्पत एल्मूनियम प्रा0लि0 सांतेज अहमदाबाद गुजरात को बेंच दिया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
01. अनिल कमलिया पुत्र कालू कमलिया निवासी भीमकुंड उमरकोट थाना काली देवी जनपद झाबुआ मध्य प्रदेश ( चालक वाहन ट्रक संख्या GJ03BV4632) ।
02. खंडाला राजेश भाई अर्जन भाई पुत्र अर्जन भाई निवासी गड्ड़ा रोड मंगड़पारा स्टेशन रोड थाना बोटाड़ जिला बोटाड़ गुजरात हाल पता आकृति आंगन अपार्टमेंट फ्लैट नंबर A- 505 नारोल थाना नारोल जिला अहमदाबाद गुजरात ( सम्पर्क हेतु चालक भूपति भाई लखबीर को सिम प्रदान करने वाला ) ।
03. संदीप गिरी धीरज गिरी गोस्वामी पुत्र धीरज गिरी निवासी बारसोला थाना माहम्मदाबाद जिला खेड़ा गुजरात हालपता पटेलनगर सर्वेश्वर महादेव मन्दिर किरण अस्पताल के पीछे सूरत गुजरात ( विचौलिया / मास्टरमाइण्ड) ।
*अपराधिक इतिहास -* (1) मु0अ0सं0 11199021220768 धारा 120B, 407, 420 IPC, (2) मु0अ0सं0 11199021201201 धारा 408 IPC, (3) मु0अ0सं0 11204047210546 धारा 407 IPC, (4) मु0अ0सं0 11199035220304 धारा 120B, 407, 420 IPC, (5) मु0अ0सं0 11199035220768 धारा 120B, 407, 420 IPC, (6) मु0अ0सं0 111910001220670 धारा 407 IPC
04. तेली मोहनलाल नगजी राम पुत्र नगजी राम निवासी 25 गजानंद रेजिडेंसी फॉर्चून स्टेट के सामने कठवाड़ा झावेरी रोड थाना निकोल जनपद अहमदाबाद गुजरात ( माल को डिस्पोजल हेतु स्थानीय रूप से वाहनो को उपलब्ध कारने वाला)।
05. अजमल खान उर्फ राजा पुत्र अफजल खान निवासी 40 लोखंड वाली चाल रखियाल बापू नगर थाना रखियाल जिला अहमदाबाद ( फर्जी ई-वे विल के जरिये माल को खरीदने व बिक्री करने वाला) ।
06. अशफाक खान उर्फ गुड्डू पुत्र अब्बास खान निवासी 50 लोखंड वाली चाल थाना रखियाल जिला अहमदाबाद गुजरात ( फर्जी ई-वे विल के जरिये माल को खरीदने व बिक्री करने वाला) ।
*वांछित अभियुक्तगण का विवरण –*
01.काकू उर्फ निर्भय मधूसुदन ठक्कर उर्फ अनिल भाई पुत्र मधुसूदन ठक्कर निवारी मीरा रोड फ्लैट नंबर ए09/604 CHSL पूनम गार्डेन भयंदर मुंबई महाराष्ट्र (हिण्डालको कम्पनी रेनूकुट से माल लोड करने वाला ब्रोकर/मास्टर माइंड) ।
*आपराधिक इतिहास –*
01. 11216025230240/2023 धारा 401/120/13/420/465/468 IPC थाना सातेज गांधीनगर गुजरात ।
02. 11199035220304/2022 धारा 114/120बी/401/420 भादवि थाना दहेज मरीन भरुच ।
03. 11199021201201/2020 धारा 114/407/408 भादवि थाना अंकलेश्वर जीआईडीसी भरुच ।
04. 1/0003/2017 4/5 407 भादवि दहेज मरीन भरुच ।
05. 1/0059/2018 4/5 114, 379 थाना हरड़ी वड़ोदरा शहर ।
06. 111990242 30002/2023 4/5 114, 407, 411 IPC थाना होसोट भरुच ।
07. 1/0116/2018 415 120बी, 465, 468, 47/ IPC थाना कामरेज सूरत ग्रामिण ।
08. 1/0195/2018 415, 465, 468, 471, 473 थाना अमलोरी सूरत शहर ।
2. इमरान भाई काजी पुत्र अय्यूब भाई निवासी जंगलेश्वर मफातिया समिति स्टेट नं. 5 तहसील राजकोट जिला राजकोट ( दोनो ट्रको का वाहन स्वामी) ।
03. लाला भाई उर्फ भूपत भाई लखधीर पुत्र प्रवीण भाई निवासी जिनपारा बर्कानेर राजकोट गुजरात (वाहन संख्या GJ03BY7862 का चालक) ।
04. अशोक भाई निवासी सूरत( माल डिस्पोजल में सहायक भूमिका निभाने वाला) ।
05. शिवालय कुमार धीरज लाल उर्फ बुद्दा पुत्र धीरज लाल बड़गांवा निवासी परादेना बैंक के पीछे वोटाड थाना वोट्रांड गुजरात हालपता आकृति आंगन अपार्टमेन्ट A703 नारोल थाना नारोल अहमदाबाद गुजरात ( सहचालक वाहन संख्या GJ03BV4632) ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. माल एल्यूमिनियम इंगट कुल 62695 KG ( कीमत रू 16068822.01) एक करोड 60 लाख अडसठ हजार आठ सौ वाइस रूपया/-
2. ट्रक नं0 GJ03BV4632
3. ट्रक नं0 GJ03BY7862
4. ट्रक नं0 GJ27T4664 ( माल पल्टी करने वाला वाहन)
5. बिक्री का रू 300000/- (तीन लाख रूपया नगद)
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक अपराध श्रीराम सिंह यादव, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 कमलनयन दुवे, चौकी प्रभारी रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 नरेन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
5. हे0क0 योगेन्द्र यादव, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 नीरज कुमार सिंह, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
7. का0 राजेश पासवान, थाना पिपरीजनपद सोनभद्र ।
8. हे0का0 संजय वर्मा, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
9. हे0का0 सौरभ कुमार राय ( सर्विलांस सेल ) जनपद सोनभद्र ।
10. का0 अजीत यादव (एस.ओ.जी.) जनपद सोनभद्र ।
0 Comments