*पीआरवी-4231 द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने प्रयास कर रही महिला को बचाकर किया सराहनीय कार्य-*

*पीआरवी-4231 द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने प्रयास कर रही महिला को बचाकर किया सराहनीय कार्य-*



रिपोर्टर - आनंद कुमार सत्य हिंदी टीवी 

सोनभद्र /दिनांक-26.03.2024 को कालर विजय ने 112 पर सूचना दी कि एक महिला स्वंय को फाँसी लगाने का प्रयास कर रही है। इस सूचना के प्राप्त होने पर पीआरवी-4231( टू-व्हीलर) कर्मियों द्वारा तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुँचकर देखा गया कि एक महिला पेड़ पर चढ़कर गले में फंदा लगा ली है और नीचे कूदने वाली है। पीआरवी कर्मियों द्वारा काफी प्रयास करके समझा बुझाकर महिला को पेड़ से नीचे उतारा गया। महिला ने बाताया कि मेरे पति आये दिन मारते पीटते हैं, महिला के पति को मौके पर समझाया गया व प्राईवेट वाहन से थाने में सुपुर्द किया गया तथा घटना के बारे में थाना प्रभारी को सूचित कराया गया। इस सूचना में पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही व सूझबूझ के कारण एक महिला को फाँसी लगाने से रोककर, जान बचाये जाने का सराहनीय कार्य किया गया है।  

*पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों का विवरण-*

01. का0 कृष्ण कुमार पीआरवी-4231( टू-व्हीलर), थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।

02. हो0गा0 चालक अनुज कुमार पीआरवी-4231( टू-व्हीलर), थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।

Post a Comment

0 Comments