*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बिना परमिट के जा रहे 2ट्रक को किया बरामद मौके से 1अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

 *थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बिना परमिट के जा रहे 2ट्रक को  किया बरामद मौके से 1अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* 


रिपोर्ट/ आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी   

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्वेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, शिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत, रात्रिगश्त के दौरान खनिज विभाग की मदत से 02 अदद ट्रक वाहन सं0 UP65GT 3352 जिसका चालक मौके से फरार हो गया तथा वाहन सं0 UP65GT 3356 का चालक मनोज यादव पुत्र गणेश यादव निवासी भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष को समय लगभग 01.30 बजे आरटीओ आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0  169/2024 धारा 186, 279, 379,411 भादवि व 3 सार्वजनिक लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम व 4/21 खान  खनिज अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*1.मनोज यादव पुत्र गणेश यादव निवासी भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष ।*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*1.उ0नि0 संजय सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र । 2.का0 आनन्द मिश्रा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।3.हो0गा0 श्याम किशोर चौबे थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments