थाना रायपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट - आनंद कुमार खरवार सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिन शनिवार को समय 05.30 बजे थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-34/2024 धारा 376, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सतीश कुमार जायसवाल उर्फ सतीश जायसवाल पुत्र हीरालाल जायसवाल, निवासी ग्राम वैनी, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष को पटवध आईटीआई मोड़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
घटना का विवरण-थाना क्षेत्र के ग्राम पनिकल खुर्द की एक छात्रा जो उरमौरा राबर्ट्सगंज में किराये का कमरा लेकर एलएलबी की पढाई कर रही है। वही पर अभियुक्त उपरोक्त भी किराये का कमरा लेकर रहता है। छात्रा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दोनो में काफी पहले से जान पहचान हो गयी और एक दूशरे से मिलने जुलने लगे। लगभग एक वर्ष पहले जान पहचान के क्रम में जनवरी 2024 में छात्रा के कमरे में शादी का झांसा देकर अभियुक्त द्वारा छात्रा से शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया। बाद में किसी कारणवश अभियुक्त द्वारा शादी से इन्कार करते हुए छात्रा को मारा पीटा गया व जान मारने की धमकी दी गयी थी। दोनो परिवारों के परिजनों द्वारा सुलह समझौता का काफी प्रयास किये जाने के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर पीड़िता द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र से मिलकर आपबीती सुनाने पर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक रायपुर को अभियोग पंजीकृत करने हेतु आदेशित करते हुए अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया । उक्त आदेश के अनुपालन में उक्त कार्यवाही की गयी है
0 Comments