विकासखंड करमा में प्रधानाध्यापकों, एस0एम0सी0 अध्यक्ष व ग्राम प्रधान का हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

विकासखंड करमा में प्रधानाध्यापकों, एस0एम0सी0 अध्यक्ष व ग्राम प्रधान का हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम


रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

  सोनभद्र/आज दिनाँक 16/03/2024 को बीआरसी करमा पर सामूहिक सहभागिता के अंतर्गत समस्त प्रधानाध्यापक, एस0एम0सी0 अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान/स्थानीय निकाय सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सीमा कोल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, मनोज पाण्डेय ग्राम प्रधान, दिनेश बियार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राधिका पटेल व अन्य अतिथिगणों ने सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में नवागत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अथिति व अन्य अतिथिगणों का स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में एआरपी राजकुमार मौर्य ने आपरेशन विद्यालय कायाकल्प के बारे में सभी को बताया जिसके अंतर्गत विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित 19 पैरामीटर की बात बताई गयी। एआरपी राधेश्याम पाल ने एस0एम0सी0 की संरचना और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में बताया।एआरपी नवीन कुमार राय ने निपुण भारत मिशन के बारे विस्तृत रूप से सभी को बताया।कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बेसिक शिक्षा की शिक्षा पद्धतियों और उद्देश्यों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार लगातार बच्चों के हित हेतु कार्य कर रही है। कार्यक्रम में अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश बियार ने कहा कि शिक्षा ही वाह माध्यम है जिसके द्वारा हर बच्चे व व्यक्ति का विकास हो सकता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधिका पटेल ने शिक्षकों, एस0एम0सी व प्रधानगणों को साथ मिलकर कार्य करने वाले विद्यालय की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा ही के माध्यम से ही एक शिक्षित समाज कि संरचना कि जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्ष रविभूषण सिंह ने कहा कि विद्यालय में कायाकल्प कि विशेष आवश्यक है जिससे माध्यम से बच्चों को पढ़ने हेतु एक सकारात्मक माहौल मिल सकेगा।कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर कार्य करने कि जरूरत है जिससे हमारा मूल उद्देश्य बच्चों को शिक्षा प्रदान करना पूरा हो सके। अगर हमारे स्कूल और गाँव के बच्चे यदि भविष्य में कही बेहतर कार्य करते है तो उससे भविष्य में हमारा ही मान सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्रम का संचालक गोपाल सिंह कुशवाहा ने किया।कार्यक्रम में बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में एआरपी दिनेश सिंह, एआरपी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष निरंजन, नितेश, देवेंन्द्र कुशवाहा, अभिषेक, संजय मौर्य, ध्रुव सिंह, संतोष पाण्डेय, पूनम, स्मिता पाल, प्रतिमा, पूजा पाण्डेय, मीना सिंह, पवन कुमार, राज बहादुर, विजेंद्र, मनीष कुमार सिंह, ममता मौर्या, शिवपुजन, अनवर हुसैन, ग्राम प्रधान नवीन मौर्य, ग्राम प्रधान कौशल कुमार मौर्य, अमरेश प्रसाद, संतोष आत्मा सिंह, अभिभावक जंगबहादुर सिंह, एसएमसी अध्यक्ष राम सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक, ग्राम प्रधान और एसएमसी अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments