*राष्ट्रीय समानता दल जिलाकार्यकरिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा की उपस्थिति में कैम्प कार्यालय मधुपुर में सम्पन्न हुआ बैठक*

 *राष्ट्रीय समानता दल जिलाकार्यकरिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा की उपस्थिति में कैम्प कार्यालय मधुपुर में सम्पन्न हुआ बैठक*



*रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी*

 सोनभद्र से मधुपुर,अहरौरा ,मुग़लसराय ज तक प्रस्तावित रेलमार्ग के निर्माण के प्रति विभागीय व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता पर खेद प्रकट किया गया,प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि इस नई रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा 23 मार्च, 2018 को रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय में दिया गया है। इस नई रेल लाइन के बिछने से सिगरौली, शक्तिनगर, महदैया रेलवे स्टेशनों से नार्दर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड की कोयला खदानों से कोयला ढुलाई के लिए एक वैकल्पिक रेल मार्ग हो जाएगा। यह रेल मार्ग रामनगर में बन रहे टर्मिनल (बंदरगाह) तक भी माल ढुलाई का कार्य करेगा। उर्जांचल के औद्योगिक इकाई एनटीपीसी शक्तिनगर, विध्यनगर व रिहंदनगर, एनसीएल, रिलायंस, हिडाल्को, लैंको, जेपी, एस्सार आदि को माल ढुलाई करने के लिए सीधा रेलमार्ग उपलब्ध होगा। डॉ राकेश कुमार ने कहा कि सोनभद्र जनपद उत्तर प्रदेश का औद्योगिक जिला है इस जिले में अनेकों औद्योगिक इकाइयां प्रतिदिन हजारों यात्री आते और जाते इस रेलमार्ग का निर्माण होने से अन्य स्टेशनों के रेल यात्रियों को वाराणसी व मुगलसराय सीधे पहुंचने का भी लाभ मिलेगा।राजू खरवार ने कहा कि  आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र, चंदौली, झारखंड के पलामू जिलों की जनता भी लाभान्वित होगी।अनिल पटेल ने कहा कि  सोनभद्र जनपद में पर्यटन के विभिन्न स्थलों का विकास कार्य कराया जा रहा हैं। इस रेल लाइन से जनपद में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। आदित्य कुमार ने कहा कि मुम्बई व दक्षिण भारत के शहरों की दूरी 150 से 200 किमी कम हो जाएगी।जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल ने निम्न मांगों का ज्ञापन देने का  प्रस्ताव प्रस्तुत कर मांग करते है।

1-सोनभद्र से मधुपुर, अहरौरा दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक प्रस्तावित रेलमार्ग का निर्माण तत्काल प्रारम्भ हो।

2-सोनभद्र स्टेशन और चोपन स्टेशन पर यात्री विश्रामालय का निर्माण कराया जाय।

अतः आप महोदय से आग्रह है कि उपरोक्त मांगों पर कार्यवाही करने की कृपा करें।

               ज्ञापनकर्तागण

संजयदीप कुशवाहा,गुरुगोपाल सिंह,राजेन्द्र मौर्य, राकेश कुमार,राजू खरवार,अनिल पटेल,कमलेश मौर्य,पारस मौर्य

Post a Comment

0 Comments