*चारपाई पर सो रहे अधेड़ व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई*

 *चारपाई पर सो रहे अधेड़ व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई*


*बभनी थाना क्षेत्र के रम्पाकुरर गांव के झपरा टोला का मामला* ।

*प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी*

*सोनभद्र बभनी*। थाना क्षेत्र के रम्पाकुरर गांव के झपराटोला में बीती रात झोपड़ी के अंदर चारपाई पर सो रहे एक अधेड़ की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार रामपति 55 पुत्र देवराज निवासी रम्पाकुरर झपराटोला रोज के भांति झोपड़ी में सो रहा था। अचानक रात में किसी ने उसके सिर पर प्रहार करते हुए सिर को कुचल कर हत्या कर दी। उसी झोपड़ी में सो रही एक लड़की आरती ने रात करीब दो से ढाई बजे के बीच पास पड़ोस के लोगों को घटना की सूचना दी। हत्या की खबर लगते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए। हत्या की खबर सुनते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के लड़के के मुताबिक सुंदरी गांव डूब क्षेत्र से शिव शंकर और पत्नी मुन्नी देवी रामपति की जमीन लेकर झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहती थी। करीब एक माह से वह पति-पत्नी अपने गांव सुंदरी गये हुए हैं। झोपड़ी में अकेले एक लड़की रहती थी। जिसके वजह से लोगों ने रामपति को रहने के लिए बोल कर चले गए। तब से रामपति उनके झोपड़ी में ही रहता था। रात में रोज के भांति वह खाना खाकर सो गए और किसी ने चारपाई पर ही रामपति की सिर कुचल कर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना लड़की ने अपने पड़ोसी और मृतक के लड़के को बताई तो पूरे गांव को सूचना हो गई। ग्राम प्रधान राम कुंवर सहित गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। गांव में सनसनी फैल गई। सुबह घटना की सूचना मृतक के लड़के जुगुल प्रसाद ने बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी,उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच में जूट गये।

Post a Comment

0 Comments