*शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति के कारण अभिभावकों में आक्रोश पहुंचे विद्यालय*

 *शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति के कारण अभिभावकों में  आक्रोश पहुंचे विद्यालय*


*मदन मोहन नौगढ़ चंदौली सत्य हिंदी टीवी* 


*आज दिनांक 15 फरवरी 2024 को नौगढ़ क्षेत्र के झुमरिया प्राथमिक विद्यालय का मामला संज्ञान में आया कि इस विद्यालय में अध्यापक नियमित रूप से समय से विद्यालय नहीं आते हैं यह सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा था जिसे देखकर अभिभाव को में आक्रोश दिखा और वह समय पर विद्यालय पहुंचे जहां पर दो अध्यापक  सतीश चंद्र यादव और विमला देवी उपस्थित मिले से सभी शेष पांच अध्यापक श्याम सुंदर राजकुमार यादव लाल साहब सिंह यादव जितेंद्र कुमार उर्मिला देवी अनुपस्थित मिले अभिभावकों का कहना है कि यह प्रक्रिया काफी दिनों से चली आ रही थी इसके उपरांत आज विद्यालय समय पर पहुंचकर अध्यापकों के बारे में   उपजिला अधिकारी नवगढ़ को अवगत कराया गया इसके बाद रजिस्टर पर उन्हें अनुपस्थिति दर्ज कराया गया नहीं तो जो ना आने के बाद भी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज हो जाती थी आखिर इसके जिम्मेदार कौन है    अभिभावकों में जमुना प्रसाद, पुनवासी ,सुनील ,बाबूलाल, शिव मूरत, राजेंद्र ,सुरेंद्र ,गुलाब, राजेश, शारदा प्रसाद, मस्तराम, सुरेश ,हृदय नारायण ,संजय सहित अन्य कई अभिभावक शामिल रहे*

Post a Comment

0 Comments