*सामूहिक विवाह में ग्यारह जोड़े अग्नि को साछ मान कर लिए सात फेरे*

 *सामूहिक विवाह में ग्यारह जोड़े अग्नि को साछ मान कर लिए सात फेरे*


ब्यूरो चीफ कन्हैया लाल सोनभद्र 

बीजपुर(सोनभद्र)गाजियाबाद की  सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद क्रॉसिंग रिपब्लिक शाखा द्वारा रविवार 11 फरवरी को पंचम सरल सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । परिषद की शाखा अध्यक्ष अंजू तिवारी ने बताया कि इस प्रकल्प के अंतर्गत जो कन्या परिवार आर्थिक रूप से  असमर्थ हैं, उनका विवाह सरल सामूहिक विवाह के माध्यम से हम विगत पांच वर्षों से करवाते आ रहे हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इस वर्ष भी निर्धन परिवारों के 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। निर्धन परिवारों की कन्याएं आयुषी संग प्रदीप, सुषमा संग राजू, अंजलि संग अनुज, मधु  संग सुधीर, अमीषा संग आर्यमन, निशा  संग मनोज, नैनतारा संग अरविंद, राधिका संग दीपक, सपना संग हर्ष, राधिका संग अमित एवं बुलबुल संग इंद्रजीत ने सनातन रीति से विधिवत परिणय सूत्र में बंधकर एक दूसरे के हो गए।उनके विवाह की पूरी जिम्मेदारी भारत विकास परिषद की क्रासिंग रिपब्लिक शाखा द्वारा वहन की गई । शादी का समस्त खर्च  एवं घर गृहस्थी का सारा सामान आलमारी, डबल बेड, मैट्रेस, चेयर, टेबिल, कंबल, दुल्हन का लहंगा, वर की शूट एवं शेरवानी, ग्यारह साड़ी सेट, सूट, मंगलसूत्र, पायल, लौंग, बिछिया, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, ड्रम, कराही, आयरन, थर्मस, वाटर जग, किचन का सारा बर्तन, बेडशीट, तौलिया, बकेट, घड़ी आदि सामान प्रदान किया गया, साथ ही सभी के खानपान, टेंट, घोड़ी से लेकर बारात आगमन से विदाई तक की सारी व्यवस्था शाखा द्वारा ही की गई। परिषद की शाखा  सचिव वैशाली मेहरा ने बताया कि पूरे क्रासिंग परिवार की ख़ासियत है कि सभी प्रसन्न मन एवं स्वेच्छा से इस नेक काम में मदद के लिए आगे आते हैं ।

इस कार्यक्रम में योगेश वशिष्ठ, पंकज सक्सेना, नरेंद्र शर्मा, मुक्ता अग्रवाल, लक्ष्मी मित्तल बतौर अतिथि शामिल हुए। शाखा की अध्यक्ष अंजू तिवारी ने कन्याओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं होता तथा इससे मन को सुकून भी मिलता है। सच भी है कि इन कन्याओं का विवाह सम्पन्न होने के बाद मन की जो भावनायें और संवेदनाएं होती हैं,

Post a Comment

0 Comments