कलयुगी पुत्र ने पिता को डंडे से मार मार कर की हत्या

 कलयुगी पुत्र ने पिता को डंडे से मार मार कर की हत्या



ब्यूरो चीफ कन्हैया लाल सोनभद्र 


सदर कोतवाली क्षेत्र के चुर्क सहिजन खुर्द में 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस 

पुलिस  ने जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के शव को भेजा गया है। एडिशनल एसपी कालू सिंह द्वारा  बताया गया की मृत व्यक्ति का नाम राम राज बताया गया है।


मृत व्यक्ति किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था रात में ज्यादा शराब पिया था और किसी बात को लेकर बेटे संतोष से कहा सुनी हुई इसी बीच संतोष ने डंडे से अपने पिता पर वार किया गया जिसमे पिता राम राज का देहांत हो गया है। फिलहाल संतोष मौके से फरार है छान बीन की जा रही है। और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments