*उपजिला अधिकारी नौगढ़ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को किए मतदान के प्रति जागरूक*

 *उपजिला अधिकारी नौगढ़ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को किए मतदान के प्रति जागरूक*


वाराणसी मंडल/मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नौगढ़ तहसील में उप जिलाधिकारी के द्वारा सभी कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलवाया गया। उसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज में उप जिलाधिकारी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एवं खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज के द्वारा बच्चों को शपथ दिलवाया गया। नागेंद्र सरोज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की एक स्वस्थ मतदान ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है।इसलिए हम सभी को देश हित में मतदान करना चाहिए। इसके बाद उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी बच्चे व शिक्षक मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी जीआईसी नौगढ़ से होते हुए सेमरा,नौगढ़ बाजार व बागी का भ्रमण करते हुए वापस जीआईसी पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर एआरपी जयप्रकाश यादव,रमाकांत यादव,अरविंद सिंह,शिवकुमार यादव,प्रेमचंद मौर्य आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments