आज सोनभद्र के ब्लॉक नगवा के ग्राम पंचायत वैनी में शतचंडी यज्ञ का हुआ आयोजन।
ब्यूरो चीफ/ सोनभद्र/ कन्हैया लाल
यज्ञ के शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार व नगवा ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह समस्त जनता गढ़ रहे उपस्थित
यह यज्ञ में कथा वाचक पंडित दीलीप भारद्वाज महाराज जी कथा वाचन करते हैं
इस सत्य चंडी यज्ञ में मौर्य डीजे रथ हुआ शामिल विमलेश कुमार मौर्य बिल्कुल निस्वार्थ अपने डीजे रथ के साथ सत्य चंडी यज्ञ में शामिल
यज्ञ देखने के लिए 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करके लोग यज्ञ में शामिल होते हैं
प्रवचन सुनते हैं और प्रसाद लेकर ही जाते हैं
यज्ञ देखने के लिए लोगों में खुशी और उत्साहित दिखते हैं लोग विश्व का एकमात्र भारत ऐसा देश है यहां लोग आस्था पर विश्वास रखते है
आस्था पर लोगों को विश्वास है यहां के लोगों का कहना है
कि जैसे श्री राम प्रभु का राम मंदिर बना है वह आस्था में विश्वास करने वाले लोगों का देश है यह यज्ञ के समापन के समय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के साथ समापन किया जाता है
अनिल सिंह विजय सिंह परमानंद सहकारी समिति अध्यक्ष रमाकांत सिंह पटेल श्याम सुंदर विश्वकर्मा
श्याम सुंदर पांडे विनय कुमार पांडे खलियारी ग्राम प्रधान प्रदीप जायसवाल गोटीबान प्रधान प्रदीप जयसवाल हिरेश व्दिवेदी रवि यादव
तमाम जनता गढ़ उपस्थित रहे
0 Comments