*स्व. हरगेन सिंह कुशवाहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार तकिया दरगाह का किया गया उद्घाटन*।

 *स्व. हरगेन सिंह कुशवाहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार तकिया दरगाह का किया गया उद्घाटन*। 

भाजपा विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य के कर कमलों द्वारा स्व. हरगेन सिंह कुशवाहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार का किया गया उद्घाटन तथा मूर्ति का किया गया अनावरण। 


*प्रधान संपादक/आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी* 

पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र / के रावर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा तकिया से है जहां विधानसभा घोरावल के यशस्वी भाजपा विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य के कर कमलों द्वारा स्वर्गीय हरगेन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार तकिया दरगाह का उद्घाटन किया गया तथा मूर्ति का अनावरण किया गया।आपको बताते चलें कि स्वर्गीय हरगेन सिंह पुत्र बलदेव सिंह का जन्म 1914  में प्रीतमपुर सैयदराजा तत्कालीन जनपद वाराणसी में हुआ था। वे दो भाई और तीन बहने थे। शिक्षा दीक्षा के दौरान ही उन्होंने आंदोलन में भाग लिया। सन 1942 के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए तथा इस दौरान इनके नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साथियों के साथ धानापुर थाना जला गया। तथा सैयदराजा में रेलवे लाइन की पटरी उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उस दौरान अंग्रेजों द्वारा इन्हें गिरफ्तार करके चौकाघाट वाराणसी जेल में डाल दिया गया तथा 6 माह की कठोर कारावास के बाद 17 सितंबर 1943 में जेल से रिहा किए गये।  तत्पश्चात सन 1946 में जनपद सोनभद्र के ग्राम सभा तकिया दरगाह पोस्ट सुकृत जनपद सोनभद्र में सपरिवार आकर बस गए। यहां आने पर तत्कालीन सिंचाई मंत्री कमलापति त्रिपाठी के साथ मिलकर कार्य किए तथा मधुपुर राजवाहा निकलवाने में अपनी अहम भूमिका प्रदान किए।  इसके साथ ही श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना करवाई तथा जनपद सोनभद्र के वट्-बंतरा न्याय पंचायत के आजीवन सरपंच रहे।  उनकी मृत्यु 26 सितंबर 1984 में हो गया।

उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरगेन सिंह कुशवाहा जी के वंशज सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश, प्रदीप मौर्य (बाबू समाज कल्याण सोनभद्र), अरविंद, राजेश, रवीन्द्र बहादुर सिंह, अवधेश, दिलीप, कमलेश, अमित, रीतेश, आदर्श कुमार, आदित्य कुमार, वेद कुमार, आराध्य मौर्य सहित मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा घोरावल के यशस्वी भाजपा विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य, ब्लाक प्रमुख  करमा प्रतिनिधि राम आधार कोल, जिला पंचायत सदस्य उषा देवी व प्रतिनिधि अजीत कुमार,  ग्राम सभा तकिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि असगर रजा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुकृत रामाशंकर पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरही कौशल कुमार मौर्य, निष्पक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश सचिव बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता मनोज कुशवाहा, क्षेत्रपंचायत सदस्य रेनू , आरती मौर्या, सोहन , सरफराज, राजेश, रमेश, दिनेश, अब्बास , मुईन खान, पप्पू मिर्जा, सिब्बल , इरशाद अहमद, अशोक यादव, मुलायम यादव, महावीर चौहान, राधेश्याम पटेल, अशोक मौर्य, प्रमोद मौर्य, चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज के प्रबंधक दयाशंकर सिंह कुशवाहा, राणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह उर्फ गुड्डू नेता तथा पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मौर्य, सर्वेश, रामबचन मौर्य, राजेश मौर्य, भगवानदास मौर्य, छविनाथ कुशवाहा, डाक्टर पीके , बलवन्त जी, बनारसी, रामजनम कुशवाहा, शहजादे , पारसनाथ मौर्य, दिनेश सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकेश पनिका सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments