सोनभद्र में मीडिया को बदनाम करने की साजिश, डीएम को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग करेंगे पत्रकार

 सोनभद्र में मीडिया को बदनाम करने की साजिश, डीएम को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग करेंगे पत्रकार 



ब्यूरो चीफ /कन्हैया लाल सोनभद्र 



यूपी के सोनभद्र में मीडिया के खिलाफ चोपन में वाराणसी शक्तिनगर हाईवे के किनारे पोस्टर लगाने का एक मामला सामने आया है, पोस्टर में लिखा गया है कि यूपी मीडिया में सच गायब है, जिससे मीडिया सहित पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई है, मामले को सोनभद्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला अध्यक्ष शांतनु विश्वास संज्ञान लिया है इसके लिए जिला अध्यक्ष शांतनु विश्वास जिले के सभी पत्रकारों को बुधवार को बढ़ौली चौराहे पर सुबह 11 बजे इकट्ठा होने और दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के साथ ही मीडिया को बदनाम करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला उपाध्यक्ष सुभाष पांडेय ने कहा कि यह प्रकरण सामान्य नहीं है मीडिया के खिलाफ समाज में गलत संदेश देने वालों को जवाब देना जरूरी है, इसके पीछे कौन है उसे भी तत्काल पुलिस प्रशासन को बेनकाब करना चाहिए और ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जो हमेशा के लिए एक नजीर बने अगर प्रशासन तत्काल ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments