20 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 तक तेंदुआ अंबेडकर पार्क में आयोजित होगा जिला स्तरीय वार्षिक दो दिवसीय ओपन खेल कूद प्रतियोगिता
वाराणसी मंडल मदन मोहन
आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी डॉ. रेखा राव के जन्म दिन के शुभ अवसर पर दिनांक -20/01/2024 से 21/01/2024 तक जिला स्तरीय दो दिवसीय ओपन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमे सभी प्रतिभागि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अपने कला का प्रदर्शन दिखाए और जिले के सभी कॉलेज के सम्मानित प्राचार्य , शिक्षक गण, जिले के जिलापंचायत सदस्य ,सभी गांव के ,
प्रधान,बीडीसी, और सभी गांव के सम्मानित ग्रामवासी आपलोगो से निवेदन है कि प्रतियोगिता में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाए।
स्थान- डॉ. भीम राव अम्बेडकर पार्क तेंदुआ, मझगाई, नौगढ़, चन्दौली
प्रतियोगिता दिवस - 20/01/2024 से 21/01/2024 तक (समय- सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक)
खेल का नाम - बालक वर्ग - 100मी. ,200मी. ,400मी. ,1600मी. दौड़ , बालिका वर्ग - 100मी. , 200मी., 400 मी. दौड़ ,
० बालीबाल प्रतियोगिताग - बालक वर्ग
० कबड्डी प्रतियोगिता -बालक/बालिका
० गोला प्रक्षेप - बालक/बलिका
० लम्बी कूद -बालक/बालिका
० रस्सा- कस्शी -बालक/बालिका
सभी प्रतिभागी गढ़ दिनांक 01/01/2024 से 19/01/2024 शाम 11:45 तक दिए गए नबर (6393070740)पर कॉल करके अपना फ्री नामांकन करा ले अन्यथा आप बिना नमांकन के प्रतियोगिता में भाग नही ले पाएंगे।
आयोजन कर्ता - राजमनी राज(रॉकी भाई)
मो. 6393070740,9532443135
(नोट - प्रतिभागियों को आने जाने का कोई शुल्क नहीं दिया जायेगा उन्हे अपने साधन से आना जाना होगा।)
0 Comments