पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये छात्र-छात्राए 10 जनवरी एवं पूर्व दशम हेतु 14 जनवरी तक करे आवेदन।

 पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये छात्र-छात्राए 10 जनवरी एवं  पूर्व दशम हेतु 14 जनवरी तक करे आवेदन।



रिपोर्ट / आकाश मौर्य


मीरजापुर /मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेकट्रेट सभागार में पूर्वदशम (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जारी समय सारिणी में अपेक्षित कार्यवाही के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन पत्रों एवं संस्था स्तर से फारवर्ड आवेदन-पत्रों की समीक्षा की गयी एवं पूर्वदशम (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना नियमावली के महत्वूपर्ण बिन्दुओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उपस्थित विभिन्न स्कूलो के प्रधानाचार्यो को जानकारी देते हुये बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्व दशम (कक्षा 9 एवं 10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने हेतु एवं शिक्षण संस्थान स्तर से फारवर्ड  किये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होने कहा कि पूर्व दशम कक्षा 09 एवं 10 के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्य वर्ग (समस्त वर्ग) के छात्र छात्राओं द्वारा आगामी 14 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जाना है तथा दशमोत्तर छात्र वृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ पाने के लिये सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं 10 जनवरी 2024 आवेदन किया जाना हैं। उन्होने बताया कि आनलाइन आवेदन पत्रो को विद्यालय स्तर से रिसीव करना/वेरीफाई एवं फारवर्ड करना 19 जनवरी 2024 तक की तिथि निर्धारित की गयी हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के छात्रो द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिये प्रत्येक छात्र का आधार सीडिंग होना आवश्यक है अतएव सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावको को मैसेज के माध्यम से आधार सीडिंग तत्काल कराने हेतु जानकारी उपलब्ध करा दें। उन्होेने कहा कि छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये यह सुनिश्चित करे कि पात्र सभी छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल सके इसके लिये छात्र-छात्राओं को क्लास में अवगत कराया जाय कि समय से अपना आवेदन कर लें। 

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्राचार्य के0बी0पी0जी0 कालेज, प्राचार्या के0एम0पी0जी0 कालेज, प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक कालेज, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी जी0डी0 बिनानी पी0जी0 कालेज, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी राजकीय पालीटेक्निक कालेज चुनार मीरजापुर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी राजकीय आई0टी0आई0 छानबे मीरजापुर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटेहरा कलाँ मीरजापुर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी श्रीमती इन्दिरा गाँधी राजकीय पी0जी0 कालेज लालगंज मीरजापुर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी नरोत्तम सिंह पद्म सिंह राजकीय पी0जी0 कालेज मगरहा मीरजापुर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी राजकीय पालीटेक्निक कालेज राजगढ़ मीरजापुर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी राजकीय पालीटेक्निक कालेज भौरही चुनार मीरजापुर, प्रतिनिधि संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु0) विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments